दिल्ली में यहां होती है भव्य दुर्गा पूजा, 500 पुराना है मंदिर का इतिहास
राजधानी दिल्ली
राजधानी दिल्ली के चितरंजन पार्क को मिनी कोलकाता के नाम से जाना जाता है.
Credit: Social Mediaक्षिणेश्वर मंदिर
यहां कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर जैसा काली माता का मंदिर स्थित है.
Credit: Social Mediaमां काली
यहां मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है.
Credit: Social Media दुर्गा पूजा
इस मंदिर में नवरात्र के समय काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है.
Credit: Social Mediaमान्यता
ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
Credit: Social Media माता के दर्शन
बता दें कि यहां हर साल माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की काफी तादाद में भीड़ लगी रहती है.
Credit: Social Mediaमंदिर की इतिहास
इस मंदिर की इतिहास की बात करें तो यह मंदिर 500 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है.
Credit: Social Media View More Web Stories