हनुमान जी की थी तीन पत्नियां, फिर भी कहलाते हैं बालब्रह्मचारी!
राम भक्ति
रामयाण में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी ने अपना जीवन राम भक्ति के लिए समर्पित किया है.
हनुमान जी की शादियां
वहीं, कुछ ग्रंथों में यह भी बात सामने आई है कि हनुमान जी विवाहित थे, हनुमान जी ने तीन-तीन शादियां की थी.
सूर्य देव की पुत्री
ग्रंथों के मुताबिक, हनुमान जी की पहली पत्नी थीं सुवर्चला जो सूर्य देव की पुत्री थीं.
रुण देव की पुत्री
हनुमान जी की दूसरी पत्नी थीं अनंगकुसुमा जो वरुण देव की पुत्री थीं.
रावण की पुत्री
हनुमान जी की तीसरी पत्नी थी सत्यवती जो रावण की पुत्री की पुत्री थीं.
बालब्रह्मचारी
इसके बाद भी हनुमान जी के बालब्रह्मचारी कहलाने के पीछे एक खास वजह ये है कि.....
तीनों पत्नियां तप कर हुईं विलीन
वहीं, हनुमान जी की तीनों पत्नियां तप कर विलीन हो गईं थी...
ब्रह्मचारी हनुमान जी
यही कारण है कि हनुमान जी विवाह के बाद भी ब्रह्मचारी कहलाते हैं.
View More Web Stories