खिचड़ी का दान करने से क्या होता है
पितृ तृप्ति
माना जाता है कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान करने से पितृगण प्रसन्न होकर वंश को आशीर्वाद देते हैं.
Credit: social mediaसूर्य देव की कृपा
इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि व सकारात्मक ऊर्जा आती है.
Credit: social mediaधन और सम्मान में वृद्धि
तिल, गुड़ और खिचड़ी दान करने से धन, यश और मान-सम्मान बढ़ता है.
Credit: social mediaपापों का नाश
इस दिन दान न करने वाला व्यक्ति दरिद्र रह सकता है, इसलिए दान करने से पापों का नाश होता है और जीवन के दोष दूर होते हैं.
Credit: social mediaमानसिक शांति
दान-पुण्य करने से जीवन में मानसिक शांति और सकारात्मकता आती है.
Credit: social mediaमां अन्नपूर्णा की कृपा
किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराने (जैसे खिचड़ी) से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है.
Credit: social media View More Web Stories