घर पर कैसे करे नीम करोली बाबा की पूजा


2025/06/17 16:33:24 IST

स्नान और शुद्धता

    सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और मन को शुद्ध करें.

Credit: X

बाबा का स्मरण

    स्नान के बाद नीम करोली बाबा का नाम लेकर उनका स्मरण करें.

Credit: X

तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें

    घर के किसी पवित्र स्थान पर बाबा की तस्वीर या मूर्ति रखें.

Credit: X

ध्यान लगाएं

    बाबा की तस्वीर के सामने बैठकर शांत मन से उनका ध्यान करें.

Credit: X

दीप और धूप जलाएं

    पूजा स्थान पर दीपक, अगरबत्ती या धूप जलाएं.

Credit: X

मंत्र या चालीसा पाठ

    नीम करोली बाबा के मंत्र या चालीसा का श्रद्धा से पाठ करें.

Credit: X

हनुमान चालीसा पढ़ें

    बाबा हनुमान जी के भक्त थे, इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

Credit: X

प्रसाद अर्पण करें

    बाबा को मालपुआ या सेब का प्रसाद चढ़ाएं और उनका आशीर्वाद मांगें.

Credit: X

View More Web Stories