किस गुफा में रखा है भगवान गणेश का कटा सिर


2024/05/05 20:43:41 IST

सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा

    हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा कर किसी अन्य देवता की पूजा कि जाती है.

Credit: Google

गणेश जी का सिर धड़ से अलग

    आप ये भी जानते होंगे की भगवान शिव ने गुस्से में आकर गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था.

Credit: Google

शिशु हाथी का मुख लगाकर

    वहीं फिर माता पार्वती के अनुरोध पर शिव जी ने फिर शिशु हाथी का मुख लगाकर गणेश जी में प्राण डाले थे.

Credit: Google

गणेश जी का कटा हुआ असली सिर

    लेकिन क्या आपको पता है कि गणेश जी का कटा हुआ असली सिर कहां रखा गया था ? अगर नहीं तो जान लें

Credit: Google

पाताल भुवनेश्वर गुफा

    भगवान गणेश का कटा हुआ सिर उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ की पाताल भुवनेश्वर गुफा में है.

Credit: Google

पंडित इंद्रमणि

    पंडित इंद्रमणि के अनुसार, भगवान गणेश जी का असली सिर पाताल भुवेश्वर गुफा में आकर गिरा था.

Credit: Google

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में

    पाताल भुवनेश्वर गुफा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट से 14 किमी दूर स्थित है.

Credit: Google

इतनी ऊंची, इतनी गहरी है गुफा

    समुद्र तल से 1,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा मुख्य द्वार से 160 मीटर लंबी और 90 मीटर गहरी है.

Credit: Google

View More Web Stories