घर पर किस दिशा में लगाना चाहिए आईना जानिए वास्तु टिप्स
आईना
आईना घर में किस दिशा में रखना चाहिए, इसका सीधा असर आपके घर की ऊर्जा पर पड़ता है.
Credit: pixabayवास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ दिशाए आईने के लिए सबसे शुभ मानी जाती है तो चलिए इसके महत्व को जानते हैं.
Credit: pixabayउत्तर दिशा
उत्तर दिशा में आईना रखना बहुत अच्छा माना जाता है. यह दिशा धन और समृद्धि की दिशा है. इसे रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
Credit: pixabayपूरब दिशा
पूरब दिशा में भी आईना रखना शुभ होता है, क्योंकि यह दिशा सूर्य की दिशा है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है.
Credit: pixabayनकारात्मक ऊर्जा
इन दिशाओं में आईना नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है.
Credit: pixabayखुली जगहों में नहीं
आईना कभी भी दरवाजों के सामने या खुली जगहों में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह ऊर्जा को बाहर की ओर ले जाता है.
Credit: pixabayआकार
आईने का आकार भी महत्वपूर्ण है – यह चौकोर या आयताकार होना चाहिए.
Credit: pixabay View More Web Stories