धनतेरस के दिन उत्तर दिशा में रखें ये चीज, घर में आएगी सुख समृद्धि
धनतेरस 2024
इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा.
Credit: google इस दिन क्या खरीदें
इस दिन सोने, चांदी के आभूषण या पीतल के बर्तन खरीदने से घर में समृद्धि आती है.
Credit: google कुबेर देव और धन्वंतरि की पूजा
धनतेरस का दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव को समर्पित है. इस दिन लोग विभिन्न चीजें खरीदते हैं ताकि घर में धन और समृद्धि बनी रहे.
Credit: google कुबेर यंत्र
अगर आप धनतेरस के दिन घर की उत्तर दिशा में एक विशेष वस्तु रखते हैं, तो इससे पूरे साल आपके घर में धन-धान्य बना रहेगा. यह वस्तु कुबेर यंत्र है.
Credit: google कुबेर यंत्र की स्थापना
वास्तु के अनुसार, धनतेरस की रात कुबेर देव की पूजा करने के बाद, कुबेर यंत्र को उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए.
Credit: google तिजोरी या दुकान का गल्ला
इसके बाद इसे घर की तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखना चाहिए, ताकि पैसों की कमी न हो.
Credit: google कुबेर देव की प्रतिमा
आप धनतेरस के दिन कुबेर देव की प्रतिमा भी उत्तर दिशा में रख सकते हैं. इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Credit: google View More Web Stories