जानिए कल्कि धाम मंदिर से जुड़ी 5 बड़ी बातें, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला


2024/02/19 09:43:34 IST

कल्कि धाम मंदिर

    पीएम मोदी सोमवार 19 फरवरी को यूपी के संभल जिले में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.

Credit: google

विष्णु के अवतार

    मान्यता है कि कलयुग के अंत में भगवान विष्णु अपना 10वां अवतार कल्कि के रूप संभल में धारण करेंगे. अवतार लेने से पहले यह उनका पहला मंदिर होगा.

Credit: google

मंदिर का गर्भगृह

    सामान्य तौर पर मंदिर में एक गर्भगृह होता है, लेकिन इस मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे. इनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों को स्थापित किया जाएगा.

Credit: google

गुलाबी रंग के पत्थर

    मंदिर के निर्माण में गुलाबी रंग के पत्थर का उपयोग होगा. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी और चबूतरा 11 फीट का होगा.

Credit: google

मंदिर का क्षेत्रफल

    कल्कि धाम मंदिर में स्टील-लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा. यह मंदिर करीब 5 एकड़ में बनेगा और 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

Credit: google

घोड़े की मूर्ति

    मंदिर के खुले अहाते में एक गुमटी के अंदर पीले संगमरमर से घोड़े की मूर्ति बनी है. इसी पर भगवान कल्कि सवार होंगे.

Credit: google

भगवान कल्कि का जन्म

    घोड़े के तीन पैर धरती पर हैं और एक ऊपर उठा है. मानना है कि पैर धीरे-धीरे नीचे झुक रही है. उठे पर घाव है जिस दिन यह घाव भर जाएगा, उसी दिन कल्कि का जन्म होगा.

Credit: google

View More Web Stories