चंद्र ग्रहण 2026: नए साल में पूर्णिमा पर लगेगा ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान


2026/01/03 13:30:27 IST

भोजन न करें

    सूतक काल शुरू होने के बाद खाना-पीना वर्जित माना जाता है. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को यह नियम थोड़ा ढीला रखा जा सकता है.

पूजा-पाठ न करें

    ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रहते हैं. घर में भी देवी-देवताओं की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए और नया पूजा-पाठ शुरू नहीं करना चाहिए.

नींद से बचें

    सूतक और ग्रहण काल में सोना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर पड़ सकता है. जागृत रहकर जप या मंत्रों का स्मरण करना बेहतर होता है.

नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें

    सुई, चाकू, कैंची जैसी धारदार वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इससे ग्रहण का दुष्प्रभाव बढ़ सकता है.

बाल और नाखून न काटें

    ग्रहण काल में बाल काटना, नाखून काटना या शेव करना वर्जित है. इससे जीवन में बाधाएं आने की आशंका रहती है.

गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

    गर्भवती महिलाओं को ग्रहण देखना नहीं चाहिए और घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. धारदार वस्तुओं से दूर रहें और तुलसी के पत्ते या दूब रखकर खुद को सुरक्षित रखें.

View More Web Stories