मनसा देवी मंदिर: जहां हर मन्नत होती है पूरी


2025/07/27 16:05:46 IST

मनसा देवी मंदिर हादसा

    रविवार सुबह मंदिर मार्ग पर बिजली के झटके की अफवाह फैली, जिससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ हो गई.

Credit: X

6 लोगों की मौत

    इस दर्दनाक हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Credit: X

क्यों उमड़ती है भीड़?

    मनसा देवी मंदिर को इच्छा पूर्ति का सिद्धपीठ माना जाता है, जहां भक्त मन्नतें मांगने और पूरी होने पर लौटकर धन्यवाद देने आते हैं.

Credit: X

देवी मनसा का महत्व

    देवी मनसा शक्ति की एक रूप हैं, जिनकी उत्पत्ति शिव के मन से मानी जाती है. इन्हें नागों की देवी और नागराज वासुकी की बहन कहा जाता है.

Credit: X

मंदिर की मान्यता

    भक्त मंदिर परिसर में पेड़ पर धागा बांधकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने पर उसे खोलने लौटते हैं.

Credit: X

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

    मंदिर का निर्माण 1811-1815 के बीच मणिमाजरा के राजा गोपाल सिंह ने करवाया था, जब यहां देवी के प्रकट होने के चमत्कार देखे गए थे.

Credit: X

कैसे पहुंचे मंदिर?

    मनसा देवी मंदिर तक 1.5 किमी पैदल रास्ता या 'उड़न खटोला' (रोपवे) के जरिए पहुंचा जा सकता है.

Credit: X

View More Web Stories