इस महीने कब है मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि
मई माह की मासिक शिवरात्रि 25 मई 2025, शनिवार को मनाई जाएगी.
Credit: Freepikशुभ तिथि और समय
चतुर्दशी तिथि 25 मई को दोपहर 3:51 बजे शुरू होकर 26 मई को दोपहर 12:11 बजे समाप्त होगी.
Credit: Freepikपूजा का सबसे शुभ मुहूर्त
निशीथ काल में रात 11:58 बजे से 12:38 बजे तक शिव पूजा करना सबसे शुभ माना गया है.
Credit: Freepikव्रत का लाभ
यह व्रत मानसिक शांति, वैवाहिक सुख, संतान सुख और आर्थिक समृद्धि के लिए फलदायी होता है.
Credit: Freepikक्या अर्पित करें भगवान शिव को?
बेलपत्र, धतूरा, शुद्ध जल, मालपुआ, ठंडाई और मौसमी फल अर्पित किए जाते हैं.
Credit: Freepikकौन-सा मंत्र जपें?
ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Credit: Freepikग्रह दोषों से राहत
यह व्रत राहु, केतु, शनि और चंद्र दोष को शांत करने में मदद करता है.
Credit: Freepik View More Web Stories