कब है मुहर्रम जानें इसकी अहमियत
मुहर्रम
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला और पवित्र महीना होता है, जिससे इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत होती है.
Credit: Freepikमुहर्रम कब है?
साल 2025 में मुहर्रम 27 जून से शुरू होने की संभावना है, जबकि आशूरा 6 जुलाई को पड़ सकता है (चांद दिखाई देने पर पुष्टि होगी).
Credit: Freepikक्या मुहर्रम त्योहार है?
नहीं, मुहर्रम एक महीना है. इसका खास दिन आशूरा होता है, जो शोक और बलिदान की याद में मनाया जाता है.
Credit: Freepikआशूरा का महत्व क्या है?
आशूरा के दिन करबला में इमाम हुसैन और उनके साथियों ने अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए शहादत दी थी.
Credit: Freepikकैसे मनाया जाता है मुहर्रम?
लोग काले कपड़े पहनते हैं, मातमी जुलूस निकालते हैं, ताज़िए बनाते हैं और नोहा पढ़ते हैं.
Credit: Freepikक्या इस दिन रोजा रखा जाता है?
हां, कुछ मुस्लिम समुदाय आशूरा के दिन रोज़ा रखते हैं, यह दिन इबादत और आत्मचिंतन का माना जाता है.
Credit: Freepikमुहर्रम का संदेश
यह महीना सच्चाई, बलिदान और इंसाफ के लिए डटे रहने की प्रेरणा देता है.
Credit: Freepik View More Web Stories