नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं उनके पसंदीदा भोग, देखें लिस्ट


2024/10/01 13:25:47 IST

नवरात्रि का त्योहार

    3 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सभी भक्त माता रानी को प्रसन्न करने

Credit: freepik

माता के पंसदीदा भोग

    इस बीच आज हम आपको माता के पंसदीदा भोग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप नवरात्री के दौरान भोग में लगा सकते हैं.

Credit: freepik

नवरात्रि को ये 9 भोग

    वैसे तो माता को सच्चे मन से जो भी भोग लगाओ, वह ग्रहण कर लेती है लेकिन माता दुर्गा को नवरात्रि को ये 9 भोग पसंद हैं.

Credit: freepik

पहले दिन

    नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है ऐसे में इस दिन गाय के घी का भोग लगाने चाहिए इससे आरोग्य लाभ की प्राप्ति होती है.

Credit: freepik

दूसरे और तीसरे दिन का भोग

    नवरात्र के दूसरे दिन शक्कर का भोग लगाने से चिरायु का वरदान प्राप्त होता है. वहीं तीसरे दिन दूध से बने भोग लगाना चाहिए.

Credit: freepik

नवरात्र के चौथे दिन का भोग

    नवरात्र के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाना चाहिए और उसे जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए. ऐसा करने से मनोबल बढ़ता है.

Credit: freepik

पांचवें दिन का भोग

    पांचवें दिन माता को केले का भोग लगाने से बुद्धि का विकास होता है और करियर में ग्रोथ मिलती है.

Credit: freepik

छठवें और सातवें दिन का भोग

    सौंदर्य की प्राप्ति के लिए छठवें दिन शहद का भोग लगाना चाहिए. वहीं रोग-शोक से मुक्ति के लिए सातवें दिन गुड़ से निर्मित भोग लगाना चाहिए.

Credit: freepik

आठवें और नौवें दिन का भोग

    इच्छा पूर्ति के लिए आठवें दिन नारियल का भोग लगाना चाहिए. वहीं नौवें दिन हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगाकर कंजक पूजन करना चाहिए.

Credit: Social Media

View More Web Stories