Navratri Vrat: नवरात्रि के दिनों में झटपट से बनाएं ये रेसिपी


2023/10/13 18:16:33 IST

शारदीय नवरात्रि

    इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर चलने वाली है

उपवास

    नवरात्रि में अधिकतर लोग व्रत रखते, इसके लिए आज ये 7 रेसिपी को झटपट सकते है

फ्राई आलू

    आलू उबालकर उसके मोटे टुकड़े कर लें और देशी घी, हरी मिर्च के साथ फ्राई कर ले

साबूदाना

    साबूदाना को 4 घंटे तक भिगोकर रखें इसके बाद देसी घी, हरी मिर्च, कटे फ्राई आलू, और मूंगफली के साथ भून ले

मखाने की खीर

    उबाले दूध को मखाने के साथ पका ले और दूध गाढ़ा होने के बाद, चीनी मिलाएं

आलू सलाद

    उबले आलू में आनार, हरी मिर्च, सेंधा नमक, कटा टमाटर और हरी धनिया डालकर दही के साथ

आलू-टमाटर

    देशी घी में हरी मिर्च, जीरा, कटा टमाटर भून लें, इस पर सेंधा नमक डालकर और उबले आलू मिलाए

सिंघाड़े का हलवा

    सिंघाड़े के आटे को देशी घी से भून लें, पानी मिलाकर धीमी आंच पर चलाते रहे और चीनी मिलाकर सेवन करें

View More Web Stories