सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगा आशीर्वाद
जल (गंगाजल) से अभिषेक
शिवलिंग पर गंगाजल या शुद्ध जल चढ़ाना सबसे पहला और पवित्र कार्य होता है. इससे मन शांत होता है और पाप दूर होते हैं.
Credit: Pinterestदूध और चंदन का प्रयोग
दूध से शिवजी को दीर्घायु और आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. चंदन से शीतलता और मानसिक शांति मिलती है.
Credit: Pinterestबिल्व पत्र और शमी पत्र का महत्व
तीन पत्तियों वाले बेलपत्र त्रिदेव का प्रतीक हैं. शमी पत्र से शनि दोष दूर होता है और परिवार में सुख-शांति आती है.
Credit: Pinterestधतूरा, भांग और मदार के फूल
ये सभी शिवजी को विषपान के समय से प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Credit: Pinterestभस्म, घी और शहद
भस्म वैराग्य का प्रतीक है, घी ऊर्जा देता है और शहद से वाणी में मिठास आती है.
Credit: Pinterestफूल और फल का अर्पण
चमेली, हरसिंगार, कमल जैसे सफेद फूल और मौसमी फल शिव को अर्पित करने से सुख-समृद्धि आती है.
Credit: PinterestDisclaimer
ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: Pinterest View More Web Stories