बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं इन चीजों का भोग


2024/02/14 08:26:23 IST

बसंत पंचमी

    आज देश में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. आप देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों का भोग लगा सकते हैं.

Credit: google

मीठी बूंदी

    सरस्वती पूजा के समय मीठी बूंदी का लगा देवी मां को लगा सकते हैं. इससे सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है.

Credit: google

पीले चावल

    इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग के चावल का भोग लगाना चाहिेए. जो मां शारदा को बेहद प्रिय हैं.

Credit: google

राजभोग

    बसंत पंचमी के दिन आप मां सरस्वती के पूजन के दौरान राजभोग का भी भोग लगा सकते हैं.

Credit: google

पीले लड्डू

    देवी मां को आप बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते हैं.

Credit: google

जलेबी

    आप पूजन में बेसन या मैदा से बनी जलेबी का भी भोग लगा सकते हैं.

Credit: google

मालपुआ

    बच्चों को मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए मालपुए का भोग लगाना चाहिए.

Credit: google

View More Web Stories