Sanatan Dharma: जानिए आखिर क्यों सनातन धर्म में पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है


2024/01/15 17:37:49 IST

रहस्य

    पीपल के पेड़ का रहस्य जानकर आप उनका आशीर्वाद लेने लगेंगे.

देवताओं का वास

    कहा जाता है कि पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास होता है और अपने पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है.

कृष्ण और लक्ष्मी

    पीपल के पेड़ पर भगवान कृष्ण और लक्ष्मी जी का वास होता है.

सभी देवता निवास

    पीपल के पेड़ की जड़ में विष्णु जी, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सभी देवता निवास करते हैं.

पितरों का आशीर्वाद

    पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए रोजाना पीपल की जड़ में जल अर्पित करना लाभकारी होगा.

भगवान विष्णु का स्वरूप

    पीपल का पेड़ भगवान विष्णु स्वरूप है. महात्मा इस वृक्ष की सेवा करते हैं और यह वृक्ष मनुष्यों के पापों को नष्ट करता है

Disclaimer

    Disclaimer: यह लेख केवल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Thejbt.com किसी भी तरह की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है

View More Web Stories