अपार सफलता के लिए रविवार को जरूर करें ये उपाय


2024/09/29 10:02:14 IST

रविवार

    रविवार का दिन सूर्य देव को खुश करने का दिन होता है ऐसे में आप इस दिन कुछ उपया कर भगवान सूर्य देव को खुश कर सकते हैं.

Credit: freepik

सूर्य देव की कृपा

    कहा जाता है कि सूर्य देव की कृपा से जीवन में ख्याति और सफलता मिलती है.

Credit: freepik

सूर्य देव को अर्घ्य

    रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान करके तांबे के लोटे में गंगाजल, लाल रोली, लाल रंग का फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.

Credit: freepik

तिलक

    इस दिन चंदन का तिलक लगाना काफी शुभ माना जाता है. सूर्य देव को लाल रंग प्रिय है और रविवार का शुभ रंग लाल ही है.

Credit: freepik

मंत्र

    रविवार के दिन के कई सारे मंत्र हैं जो लाभकारी हैं लेकिन सबसे सरल और कारगर मंत्र है ‘ओम सूर्याय नमः’.

Credit: freepik

दान

    रविवार का दिन दान के लिए काफी शुभ माना जाता है ऐसे में आप कपड़ों का दान कर सकते हैं. इसके अलावा चावल, गुढ़ और दूध का दान करना भी शुभ माना जाता है.

Credit: freepik

दीपक

    रविवार के दिन घर से बाहर दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव के साथ ही लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती है और धन लाभ होता है.

Credit: freepik

पूर्व दिशा

    बता दें कि पूर्व दिशा की ओर मुंह करके दोनों हाथों को ऊपर करके सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.

Credit: freepik

View More Web Stories