भगवत गीता की याद रखें ये अनमोल बातें


2024/01/19 13:49:50 IST

श्रीमद्भागवत गीता

    मान्यताओं के अनुसार श्रीमद्भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण के मुंह से निकले शब्द हैं. इसका जन्म महाभारत युद्ध के दौरान हुआ.

भगवान श्रीकृष्ण

    भगवान श्रीकृष्ण के महाभारत युद्ध के दौरान गीता का ज्ञान अर्जुन को दिया था. गीता की बातें कलयुग में बहुत प्रभावी है. कुछ उपदेशों का पालन करके आपकी जिंदगी बदल सकती है.

फल की चिंता न करें

    कृष्ण कहते हैं मनुष्यों को फल की चिंता के बिना सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए. जैसे आप कर्म करेंगे फल भी उसके अनुसार मिलेगा.

मन पर काबू

    गीता में लिखा है कि आप व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए उने अपने मन पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.

कर्मों पर ना करें संदेह

    कृष्ण कहते हैं कर्मों पर संदेह करने वाला व्यक्ति खुद का सर्वनाश करता है.

अधिक लगाव से बचें

    गीता में लिखा कि मनुष्य को किसी चीज का व्यक्ति के प्रति अधिक लगाव रखने से बचना चाहिए. क्योंकि लगाव दुख का कारण है.

धनवान की पहचान

    श्रीकृष्ण कहते हैं मनुष्य को धनवान की पहचान करने आना चाहिए. असली धनवान अच्छी सोच, मधुर व्यवहार और सुंदर विचार वाला व्यक्ति होता है.

View More Web Stories