पूजा के समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल वरना नहीं मिलेंगे लाभ
देवी-देवता
किसी भी देवी-देवता की पूजा शुरू करने से पहले भगवान गणेश को प्रणाम करना चाहिए.
Credit: Freepikमान्यता
मान्यता है कि पूजा शुरू करने से पहले भगवान गणेश को प्रणाम नहीं करने से पूजा सफल नहीं होती है.
Credit: xभगवान
पूजा के समय भगवान को एक हाथ से प्रणाम भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
Credit: xदीपक
इसके अलावा घी का दीपक अपने बाईं तरफ और भगवान के दाएं तरफ रखें.
Credit: Freepikशंख और घंटी
ऐसा माना जाता है कि शंख और घंटी को बजाने से घर और मन स्वच्छ होता है.
Credit: जप करते समय जीभ या होंठ को नहीं हिलाना चाहिए। इसे उपांशु जप कहते हैं। इसका फल सौगुना प्राप्त होता है।जप करने का नियम
जप करते समय जीभ या होंठ को नहीं हिलाना चाहिए। इसे उपांशु जप कहते हैं। इसका फल सौगुना प्राप्त होता है।
Credit: Freepikभूमि का स्पर्श
जप के बाद आसन के नीचे की भूमि को स्पर्श कर नेत्रों से लगाना चाहिए. इससे आपको जप के पूर्ण फल की प्राप्ति होती है.
Credit: x View More Web Stories