ये है होली का सबसे महंगा रंग, इतनी है कीमत


2024/03/24 22:38:52 IST

होली महापर्व

    होली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल यह महापर्व 25 मार्च को देश भर मनाया जाएगा.

Credit: Google

गुलाल, रंग

    इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गुलाल, रंग लगाते हुए नजर आएंगे.

Credit: Google

सोने-चांदी से भी अधिक कीमत

    लेकिन क्या आप जानते हैं एक रंग ऐसा भी है जिसे खरीदना सबके बस की बात नहीं है. इसकी कीमत सोने-चांदी से भी अधिक है.

Credit: Google

लापीस लजुली नामक रत्न

    ये रंग लापीस लजुली नामक रत्न से तैयार किया जाता है, जिसकी कीमत प्रति ग्राम 83 हजार रुपए है.

Credit: Google

अफगानिस्तान

    ये रत्न पड़ोसी देश अफगानिस्तान में पाया जाता है, जो देखने में नीले रंग का होता है.

Credit: Google

पत्थर को पीस के

    इस रंग को इस पत्थर को पीस के बनाया जाता था.

Credit: Google

पेंटिंग बनाने के लिए

    इस लापीस लजुली नामक रत्न का इस्तेमाल चित्रकार पेंटिंग बनाने के दौरान भी करते हैं.

Credit: Google

View More Web Stories