23 या 24 अप्रैल, जानें कब है वरुथिनी एकादशी
वरुथिनी एकादशी
वरुथिनी एकादशी 23 अप्रैल को शाम 4:44 बजे शुरू होगी और 24 अप्रैल को दोपहर 2:31 बजे तक रहेगी.
Credit: Pinterestव्रत की सही तिथि
शास्त्रों के अनुसार, उदय काल की तिथि को ही व्रत करना श्रेष्ठ होता है. इसलिए इस वर्ष व्रत 24 अप्रैल को रखा जाएगा.
Credit: Pinterestपारण का समय
व्रत का पारण 25 अप्रैल को सुबह 5:45 से 8:23 बजे के बीच करना शुभ रहेगा.
Credit: Pinterestव्रत का महत्व
वरुथिनी एकादशी पर व्रत रखने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. यह व्रत मोक्ष की प्राप्ति में सहायक माना गया है.
Credit: Pinterestपूजा विधि
स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें, व्रत का संकल्प लें और दिन भर उपवास रखें. श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना उत्तम माना जाता है.
Credit: Pinterestव्रत के नियम
इस दिन सात्विक भोजन करें, झूठ और क्रोध से बचें. किसी की निंदा न करें और ध्यान-भजन में समय बिताएं.
Credit: Pinterestदान का महत्व
व्रत समाप्ति पर ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा का दान करें. इसके बाद फलाहार करके व्रत का पारण करें.
Credit: Pinterest View More Web Stories