कहां हुआ था बाबा नीम करोली का जन्म
जन्मस्थल
बाबा नीम करोली का जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव (तहसील टूंडला) में सन् 1900 में हुआ था.
Credit: Xवास्तविक नाम
उनका असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था.
Credit: Xहनुमानजी के अवतार
बाबा नीम करोली हनुमानजी के भक्त थे. उनके अनुयायी उन्हें हनुमानजी का अवतार भी मानते हैं.
Credit: Xकैंची धाम आश्रम
नैनीताल स्थित कैंची धाम उनकी तपोस्थली रही. यहां उन्होंने वर्षों तक साधना कर सिद्धियां प्राप्त कीं.
Credit: Xसमाधि स्थल
बाबा नीम करोली ने 10 सितंबर 1973 को वृंदावन में समाधि ली.
Credit: Xविश्वभर में प्रसिद्धि
फेसबुक, एप्पल जैसे वैश्विक कंपनियों के संस्थापक सहित, बाबा के करोड़ों भक्त पूरी दुनिया में हैं.
Credit: Xडिस्क्लेमर
ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: X View More Web Stories