इस्लाम में किसे माना जाता है सच्चा मुसलमान, जानिए
सच्चे मुसलमान की पहचान
इस्लाम में सच्चे मुसलमान की पहचान उनके आचरण और ईमान से होती है. एक सच्चा मुसलमान वह है जो अपनी नीयत (इच्छा) और कर्मों (अधिकार) से अल्लाह के आदेशों का पालन करता है.
Credit: pixabayइस्लाम की परिभाषा
इस्लाम की परिभाषा के अनुसार, एक व्यक्ति जो अल्लाह की एकता और मुहम्मद (स.अ.व.) की पैगंबरी पर विश्वास करता है, वह मुसलमान कहलाता है.
Credit: pixabayधार्मिक कर्तव्यों का पालन
जो नियमित रूप से पांच समय की नमाज (सलात), रोजा (उपवास), जकात (दान) और हज (यात्रा) जैसे धार्मिक कर्तव्यों का पालन करता है.
Credit: pixabayख़ुदा और उसके रसूल
ख़ुदा और उसके रसूल के आदेशों का पालन करता है: वह अपने जीवन में हर छोटे-बड़े फैसले में इस्लामिक हिदायतों का अनुसरण करता है.
Credit: pixabayअच्छे आचरण
अच्छे आचरण और नैतिकता का पालन करता है. वह अपने रिश्तों में ईमानदारी, दया, सहानुभूति और सत्यता को महत्व देता है. दूसरों के साथ सम्मान और इज्जत से पेश आता है.
Credit: pixabay धर्म का पालन
मन, वचन और क्रिया से अपने धर्म का पालन करता है: वह न केवल अपने शब्दों से बल्कि अपने कार्यों से भी इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करता है।
Credit: pixabayसच्चा मुसलमान
इस्लाम में सच्चा मुसलमान केवल धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने वाला नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करने वाला व्यक्ति होता है.
Credit: pixabay View More Web Stories