श्री गणेश को क्यों कहा जाता है लंबोदर


2025/09/10 15:36:09 IST

बड़ा पेट

    गणेश जी का पेट बहुत बड़ा और गोलाकार है, इसी कारण उन्हें लंबोदर कहा जाता है.

Credit: X

पेट में समाया पूरा ब्रह्मांड

    मान्यता है कि गणेश जी के पेट में पूरा ब्रह्मांड समाया हुआ है, जो उनकी विशालता को दर्शाता है.

Credit: X

सहनशीलता और धैर्य

    बड़ा उदर धैर्य, सहनशीलता और हर परिस्थिति को स्वीकार करने की शक्ति का प्रतीक है.

Credit: X

समृद्धि और ऐश्वर्य

    लंबोदर रूप गणेश जी की समृद्धि और जीवन में सुख-सम्पदा प्रदान करने वाली शक्ति को दर्शाता है.

Credit: X

संतुलित जीवन का संदेश

    बड़ा उदर इस बात का प्रतीक है कि इंसान को अच्छे-बुरे दोनों अनुभवों को संतुलन से पचाना चाहिए.

Credit: X

विनम्रता और सरलता

    लंबोदर नाम गणेश जी की सहजता और सब कुछ अपने भीतर समेटने की अद्भुत शक्ति को भी प्रकट करता है.

Credit: X

DISCLAIMER

    ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit: X

View More Web Stories