बुधवार को क्यों होती है श्री गणेश की पूजा
बुद्धि और ज्ञान के देवता
श्री गणेश को बुद्धि, विवेक और ज्ञान का देवता माना जाता है. बुधवार का दिन बुध ग्रह से जुड़ा है जो बुद्धि और वाणी का कारक है.
Credit: Xविघ्नहर्ता का आशीर्वाद
गणपति की पूजा से जीवन में आने वाली बाधाएं और संकट दूर होते हैं. बुधवार को उनकी विशेष पूजा करने से कार्यसिद्धि होती है.
Credit: Xव्यापार और धन लाभ
बुधवार को गणेश जी की आराधना से व्यापार और धन में वृद्धि होती है. व्यापारी वर्ग विशेष रूप से इस दिन व्रत और पूजा करते हैं.
Credit: Xबुध ग्रह की शांति
जो लोग जन्म कुंडली में बुध दोष से परेशान होते हैं, वे बुधवार को गणेश पूजा से राहत पा सकते हैं.
Credit: Xशुभ वाणी और संबंध
गणेश जी की पूजा से वाणी मधुर होती है और सामाजिक संबंध बेहतर होते हैं.
Credit: Xपारिवारिक सुख-शांति
बुधवार को श्री गणेश की आराधना करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Credit: XDISCLAIMER
ये स्टोरी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: X View More Web Stories