मोर के पंख घर में क्यों रखना चाहिए जानिए धार्मिक महत्व
मोर के पंख
मोर के पंख घर में रखने के पीछे धार्मिक और वास्तुशास्त्र से जुड़े कई शुभ कारण बताए गए हैं.
Credit: pixabayसकारात्मक ऊर्जा
यह न केवल सजावट के लिए सुंदर होता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और बुरी शक्तियों से रक्षा का प्रतीक भी माना जाता है.
Credit: pixabayवास्तु शास्त्र के अनुसार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोर के पंखों में ऐसी ऊर्जा होती है जो घर से नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
Credit: pixabayभगवान श्रीकृष्ण
मोरपंख को भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट का हिस्सा माना जाता है. इसे घर में रखने से श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है.
Credit: pixabayबुरे सपने
अगर बच्चों या बड़ों को बुरे सपने आते हैं तो तकिए के नीचे मोर का पंख रखने से डरावने सपनों से राहत मिलती है और नींद अच्छी आती है.
Credit: pixabayवास्तु दोष दूर
वास्तु दोष दूर करने और घर में आर्थिक प्रगति लाने के लिए मोर के पंख को तिजोरी या अलमारी में रखा जाता है. यह धन आकर्षित करने में सहायक माना जाता है.
Credit: pixabayबुरी नजर से बचाए
मोर का पंख बुरी नजर, ईर्ष्या और नकारात्मक सोच से रक्षा करता है. इसे मुख्य द्वार या बच्चों के कमरे में लगाना शुभ माना जाता है.
Credit: pixabay View More Web Stories