रोहित शर्मा के एतिहासिक रिकॉर्ड जिसको तोड़ना ना के बराबर


2024/04/30 09:40:54 IST

रोहित शर्मा बर्थडे

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज बर्थडे है. वो 37 साल के हो गए हैं

Credit: social media

क्रिकेट इतिहास

    रोहित ने अपने बल्ले से क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा है.

Credit: social media

दोहरे शतक

    रोहित ने वनडे फॉर्मेट में एक या दो नहीं, बल्कि 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने पहली डबल सेंचुरी 2 नवंबर 2013 को ही जड़ दी थी.

Credit: social media

264 रन

    रोहित के नाम एक वनडे मैच में 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है. यह अद्भुत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को बनाया था.

Credit: social media

33 चौके

    रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रनों की ऐतिहासिक पारी में 33 चौके जमाए थे. यह भी क्रिकेट इतिहास का एक अटूट-सा रिकॉर्ड है.

Credit: social media

5 शतक

    रोहित ने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Credit: social media

597 छक्के

    रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 597 छक्के जमाए हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है.

Credit: social media

View More Web Stories