मुस्तफिजुर से शुरु हुआ विवाद IPL बैन तक पहुंचा, देखें अब तक की पूरी कहानी


2026/01/05 14:31:44 IST

IPL नीलामी में खरीदारी

    दिसंबर 2025 में अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इस सीजन में लीग खेलने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे.

BCCI का निर्देश

    जनवरी 2026 में बीसीसीआई ने बांग्लादेश में हो रहे हाल की घटनाओं का हवाला देते हुए केकेआर को तुरंत मुस्तफिजुर को टीम से रिहा करने का निर्देश दिया. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने की.

KKR से मुस्तफिजुर बाहर

    केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देश का पालन करते हुए मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया. इसके बदले फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति भी मिली.

बांग्लादेश में नाराजगी

    इस फैसले से बांग्लादेश में भारी गुस्सा फैला. लोग इसे बिना वजह का और राजनीतिक दबाव का नतीजा मान रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी कड़ा रुख अपनाया.

आईपीएल टेलीकास्ट पर लगा बैन

    5 जनवरी 2026 को मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने आईपीएल 2026 के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर अनिश्चित काल तक रोक लगा दी. टीवी चैनलों और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को सख्त निर्देश दिए गए.

BCB की ICC से मांग

    बीसीबी ने ICC से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है. यह मांग खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए की गई.

View More Web Stories