ओलंपिक गोल्ड मेडल में प्योर सोना नहीं तो क्या होता है


2024/07/31 09:47:43 IST

फ्योर सोना नहीं

    पेरिस ओलंपिक मिल रहे गोल्ड मेडल फ्योर सोने से नहीं बने हैं. बल्कि, इसमें सबसे अधिक मात्रा चांदी की है.

Credit: Social Media

क्या है कीमत?

    आइये जानें पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल की कीमत कितनी है और इसमें सोना कितना है.

Credit: Social Media

स्वर्ण पदक की वैल्यू

    फोर्ब्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल की कीमत तकरीबन 950 डॉलर यानी तकरीबन 80 हजार रुपये है.

Credit: Social Media

कैसे बना है?

    पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम है. इमसें 95.4 प्रतिशत चांदी, 6 ग्राम खरा सोना है. 18 ग्राम एफिल टावर का टुकड़ा है.

Credit: Social Media

क्या है पैमाना?

    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अनुसार, गोल्ड मेडल में 6 ग्राम सोना होना चाहिए और कम से कम 92.5 प्रतिशत चांदी जरूरी है.

Credit: Social Media

आखिरी प्योर मेडल

    वैसे साल साल 1912 में आखिरी बार प्योर गोल्ड से बना मेडल दिया गया था. इसके बाद से चांदी में सोने की परत चढ़ाई जाने लगी.

Credit: Social Media

अन्य मेडल

    सिल्वर मेडल पूरी तरह चांदी का होता है. वहीं कांस्य पदक कॉपर, टिन और जिंक वाली मिश्रधातु से बनता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories