Olympics 2024: मझधार में कप्तान ने छोड़ भारत का साथ हम ऐसे जीते गोल्ड
एम्सटर्डम ओलिंपिक
1928 के एम्सटर्डम ओलिंपिक में भारत की टीम बड़े मुस्किल से खेलने पहुंची थी.
Credit: Social Mediaनॉकआउट खेल
एम्सटर्डम में टूर्नामेंट हुए तो भारत ने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, और स्विट्जरलैंड हरा दिया था.
Credit: Social Mediaकप्तान ने छोड़ा
अगला मैच यानी फाइनल मुकाबला नीदरलैंड से होना था. इससे कप्तान जयपाल सिंह मुंडा ने टीम का साथ छोड़ दिया.
Credit: Social Mediaओलिंपिक गोल्ड
खैर उनके छोड़ने के बाद भी भारत ने नीदरलैंड को 3-0 से हराकर पहला ओलिंपिक गोल्ड जीत लिया.
Credit: Social Mediaक्यों छोड़ा था?
जयपाल मुंडा ने बीच में टीम छोड़ने को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि, 2 थ्योरी चलकती है.
Credit: Social Mediaपहली
उनदिनों ज्यादातर खिलाड़ी व्हाइट हुआ करते थे. उनको नहीं चाहिए था कि कोई भारतीय मूल उनका नेतृत्व करे
Credit: Social Mediaदूसरी
कहा जाता है ज्यादातर खिलाड़ी आर्मी बैकग्राउंड के थे. उनको स्वीकार नहीं था कि बाहरी कप्तानी करे.
Credit: Social Media View More Web Stories