जब Olympics में हो गई थी 11 खिलाड़ियों की हत्या


2024/07/30 12:14:32 IST

जर्मनी को मेजबानी

    1972 को जर्मनी बर्लिन में 20वें ओलिंपिक मेजबानी मिला थी. ऐसा 36 साल बाद हो रहा था.

Credit: Social Media

तगड़े इंतजाम

    जर्मनी कोई गड़बड़ी नहीं चाहता था. इसलिए खिलाड़ियों की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे.

Credit: Social Media

बड़ी सेंध

    तमाम इंतजाम के बाद भी 11वें दिन बड़ी सेंध लगी और ओलिंपिक विलेज में आतंकियों ने 11 इजराइली खिलाड़ियों की हत्या कर दी.

Credit: Social Media

उग्रवादी हमला

    5 सितंबर 1972 तड़के साढ़े 4 बजे फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन ब्लैक सेप्टेंबर के आठ आतंकी ओलिंपिक विलेज में दाखिल हो गए थे.

Credit: Social Media

निशाने पर इजराइली एथलीट

    उन्होंने एथलीट के भेष रखा था. वो सीधे वहां पहुंचे जहां इजराइली एथलीट रुके हुए थे और 2 लोगों को मार दिया. वहीं 9 को कब्जे में ले लिया.

Credit: Social Media

आतंकियों की रिहाई

    आतंकियों ने इजरायल की सरकार से मांग रखी की 200 फिलिस्तीनियों और जर्मनी में बंद 2 आकंकियों को छोड़ दिया जाए.

Credit: Social Media

पुलिस से गोलीबारी

    रात तक उनकी मांग मान ली गई और उनके लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की गई. पर जब वो एयरबेस पहुंचे तो पुलिस के बीच गोलीबारी हो गई.

Credit: Social Media

5 आतंकी मारे गए

    पूरी रात चली इस जंग में सभी 9 खिलाडियों की मौत हो गई. इसमें 5 आतंकी भी मारे गए और एक पुलिस की जवान शहीद हुआ.

Credit: Social Media

24 घंटे रुका खेल

    इसके बाद 24 घंटे तक ओलंपिक टाल दिया गया. हालांकि, आधे से अधिक इजरायली खिलाड़ी यहां से लौट चुके थे.

Credit: Social Media

View More Web Stories