शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तोड़े कई रिकॉर्ड!


2025/07/06 15:39:35 IST

भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन

    शुभमन गिल ने 430 रन बनाकर विराट कोहली (293 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा. गिल ने 430 रन बनाकर सुनील गावस्कर (344) का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

Credit: X

डेब्यू सीरीज में सबसे अधिक रन

    गिल ने कप्तान के रूप में 585 रन बनाकर विराट कोहली (449) का रिकॉर्ड तोड़ा.

Credit: X

डबल सेंचुरी और सेंचुरी

    गिल ने टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी और सेंचुरी दोनों बनाकर गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा.

Credit: X

400 रन से अधिक स्कोर

    गिल टेस्ट क्रिकेट में 430 रन बनाकर 400 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने.

Credit: X

भारत का सातवां सबसे बड़ा स्कोर

    शुभमन गिल ने 269 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट का सातवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

Credit: X

भारतीय कप्तान के लिए सबसे बड़ी पारी

    गिल का 269 रन भारतीय कप्तान द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी पारी है.

Credit: X

ODI और टेस्ट में डबल सेंचुरी

    गिल अब वनडे और टेस्ट दोनों में डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए.

Credit: X

View More Web Stories