गिल से लेकर हेड तक! इस साल टेस्ट क्रिकेट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल
भारतीय बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 16 पारियों में 70.21 औसत्त के साथ 983 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए. उच्चतम स्कोर 269 हैं.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं. वे 21 परियों में 40.85 औसत से 817 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े.
केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 19 पारी खेलकर 45.16 औसत से 813 रन बनाए, जिसमे 3 शतक भी लगाएं.
जो रूट
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 18 परियों में 805 रन (4 शतक) बनाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है. इस दौरान उनका औसत 50.31 रहा.
हैरी ब्रूक
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक. इन्होंने 18 परियां खेलकर 771 रन बनाए, जिसमे 2 शतक भी मारे. इस दौरान उनका औसत 45.35 रहा.
एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स कैरी 767 रन (2 शतक) के साथ छठवें स्थान पर हैं. उन्होंने कुल 17 पारियां खेली और इस दौरान उनका औसत 47.93 रहा.
रविंद्र जडेजा
भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा 764 रन के साथ सातवे स्थान पर हैं. उन्होंने 17 पारियों में 2 शतक भी बनाए. इस दौरान उनका औसत 63.66 रहा.
View More Web Stories