इतिहास रचने की ओर स्मृति मंधाना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन करेंगी पूरे
स्मति अगर यह मील का पत्थर पार कर लेती हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला और दुनिया की चौथी महिला बन जाएंगी.
Credit: social mediaमिताली राज के बाद दूसरी भारतीय
मंधाना मिताली राज, सूजी बेट्स और शार्लोट एडवर्ड्स के बाद दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन जाएंगी.
Credit: social media28 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ मिलेगा मौका
स्मृति मंधाना को यह सुनहरा मौका 28 दिसंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में मिलेगा.
Credit: social mediaस्मृति मंधाना ने अब तक 9,973 रन बनाए हैं
29 वर्षीय स्मृति मंधाना अब तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 279 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. इनमें 7 टेस्ट, 117 वनडे और 155 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. इन सभी मैचों में उन्होंने कुल 9,973 रन बनाए हैं.
Credit: social mediaसिर्फ आंकड़े नहीं, निरंतरता की पहचान
यह मील का पत्थर केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि स्मृति मंधाना की लंबी अवधि की निरंतरता और फिटनेस का भी प्रमाण है. अलग-अलग परिस्थितियों और फॉर्मेट में खुद को ढालने की उनकी क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.
Credit: social mediaचौथे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं सभी की निगाहें
अब सभी की निगाहें चौथे टी20 मुकाबले पर टिकी हैं, जहां स्मृति मंधाना इतिहास रच सकती हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह इस खास पल को यादगार अंदाज में पूरा करेंगी.
Credit: social mediaमिताली राज के रिकॉर्ड के करीब
भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी दिग्गज मिताली राज के नाम 333 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,868 रन दर्ज हैं. स्मृति मंधाना भले ही अभी उस कुल आंकड़े से दूर हों, लेकिन 10,000 रन का पड़ाव पार करना उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक विशेष स्थान दिला देगा.
Credit: social mediaटी20 सीरीज में भारत का दबदबा
भारत इस समय श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. तीसरे टी20 मुकाबले में शेफाली वर्मा की 42 गेंदों में 79 रन की विस्फोटक पारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.
Credit: social media View More Web Stories