60 की उम्र में बिना लड़े WWE चैंपियन बने अंडरटेकर
लेजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स
WWE ने लेजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स(LFG) नाम से नया रियलिटी शो शुरू किया जिसमें दिग्गज रेसलर युवा प्रतिभाओं को कोच कर रहे थे.
Credit: Xअंडरटेकर बने मेंटॉर
इस शो में अंडरटेकर बतौर मेंटॉर शामिल हुए और दो युवा रेसलरों को फिनाले तक पहुंचाया.
Credit: Xफिनाले में टक्करदार मुकाबला
दो पुरुष और दो महिला रेसलर फिनाले में पहुंचे, जिसमें अंडरटेकर की टीम से दो प्रतियोगी शामिल थे.
Credit: Xटायरा स्टील बनीं शो की विजेता
अंडरटेकर की टीम से टायरा मे स्टील विजेता बनीं, जबकि बुक्कर टी की टीम से जैस्पर ट्रॉय ने भी जीत हासिल की.
Credit: Xशॉन माइकल्स ने दी ट्रॉफी
WWE लीजेंड शॉन माइकल्स ने सरप्राइज़ एंट्री लेकर अंडरटेकर को LFG चैंपियनशिप बेल्ट दी.
Credit: Xटाइटल कोच को मिला
यह टाइटल रेसलिंग में लड़ाई के लिए नहीं, बल्कि सबसे अच्छे कोच को दिया गया जो अंडरटेकर बने.
Credit: Xफैंस ने जताई खुशी
हालांकि यह प्रतीकात्मक टाइटल था, लेकिन फैंस अंडरटेकर को मिले इस सम्मान से काफी खुश नजर आए.
Credit: X View More Web Stories