60 की उम्र में बिना लड़े WWE चैंपियन बने अंडरटेकर


2025/05/20 19:11:49 IST

लेजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स

    WWE ने लेजेंड्स एंड फ्यूचर ग्रेट्स(LFG) नाम से नया रियलिटी शो शुरू किया जिसमें दिग्गज रेसलर युवा प्रतिभाओं को कोच कर रहे थे.

Credit: X

अंडरटेकर बने मेंटॉर

    इस शो में अंडरटेकर बतौर मेंटॉर शामिल हुए और दो युवा रेसलरों को फिनाले तक पहुंचाया.

Credit: X

फिनाले में टक्करदार मुकाबला

    दो पुरुष और दो महिला रेसलर फिनाले में पहुंचे, जिसमें अंडरटेकर की टीम से दो प्रतियोगी शामिल थे.

Credit: X

टायरा स्टील बनीं शो की विजेता

    अंडरटेकर की टीम से टायरा मे स्टील विजेता बनीं, जबकि बुक्कर टी की टीम से जैस्पर ट्रॉय ने भी जीत हासिल की.

Credit: X

शॉन माइकल्स ने दी ट्रॉफी

    WWE लीजेंड शॉन माइकल्स ने सरप्राइज़ एंट्री लेकर अंडरटेकर को LFG चैंपियनशिप बेल्ट दी.

Credit: X

टाइटल कोच को मिला

    यह टाइटल रेसलिंग में लड़ाई के लिए नहीं, बल्कि सबसे अच्छे कोच को दिया गया जो अंडरटेकर बने.

Credit: X

फैंस ने जताई खुशी

    हालांकि यह प्रतीकात्मक टाइटल था, लेकिन फैंस अंडरटेकर को मिले इस सम्मान से काफी खुश नजर आए.

Credit: X

View More Web Stories