ईशान किशन ने पंत के रिप्लेसमेंट के लिए क्यों किया मना
ऋषभ पंत को लगी चोट
चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर टखने में चोट लगी. पंत को सीरीज से बाहर कर दिया गया है लेकिन वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे.
Credit: Xऋषभ का रिप्लेसमेंट
अजीत आगरकर की अगुवाई में चयन समिति ने ऋषभ के स्थान पर नए खिलाड़ी को बुलाने का निर्णय लिया.
Credit: Xईशान को भी लगी चोट
ईशान किशन को विकल्प के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाना था. ईशान किशन को भी टखने में चोट है, जिसके चलते वे नहीं जा पाएंगे.
Credit: Xस्कूटी से गिरने से लगी चोट
ईशान को स्कूटी से गिरने के कारण बाएं पैर में चोट लगी और उन्हें 10 टांके आए. अब उनके पैर में प्लास्टर है और वे खेलने की स्थिति में नहीं हैं.
Credit: Xचयनकर्ताओं ने देरी से किया संपर्क
रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ताओं ने ईशान से गुरुवार को ही संपर्क किया.
Credit: Xजगदीशन होंगे रिप्लेसमेंट
क्रिकबज़ के मुताबिक नारायण जगदीशन को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा.
Credit: Xजगदीशन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार
जगदीशन ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 3373 रन बनाए हैं, औसत 47.50 का है, लेकिन वे अब तक भारत A या सीनियर टीम के लिए नहीं खेले हैं.
Credit: X View More Web Stories