इस किले में मकर संक्रांति पर लगता है आशिकों का मेला


2025/01/10 15:26:52 IST

उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का भूरागढ़ किला हर मकर संक्रांति पर प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन जाता है.

Credit: X

'आशिकी का मेला'

    यहां लगने वाले मेले को 'आशिकी का मेला' कहा जाता है, जहां कपल्स अपनी मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने का विश्वास रखते हैं.

Credit: Freepik

प्रेम की मिसाल

    यह किला सिर्फ एक ऐतिहासिक धरोहर नहीं, बल्कि प्रेम की मिसाल भी है।

Credit: X

मोहब्बत के अटूट होने की कामना

    यहां प्रेमी जोड़े दीवारों पर अपने नाम लिखते हैं और अपनी मोहब्बत के अटूट होने की कामना करते हैं.

Credit: X

राजकुमारी सुनलिका

    इस मेले की शुरुआत नट और राजकुमारी सुनलिका की 600 साल पुरानी प्रेम कहानी से जुड़ी है.

Credit: X

भूरागढ़ किले

    भूरागढ़ किले के पास बने एक मंदिर में लोग मन्नत मांगते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं.

Credit: X

प्यार, आस्था और मन्नतों का संगम

    हर साल मकर संक्रांति के दिन यहां हजारों प्रेमी जोड़े पहुंचते हैं, जहां प्यार, आस्था और मन्नतों का संगम देखने को मिलता है.

Credit: X

View More Web Stories