यह हैं जैसलमेर में सबसे बेहतरीन घूमने की जगहें


2023/03/29 11:03:29 IST

जैसलमेर फोर्ट है शानदार

    दुनियाभर के सबसे शानदार और बड़े किलो की जगहों में से जैसलमेर शहर भी शामिल है यहाँ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल शामिल है

गडीसर झील है सबसे प्रसिद्ध

    इस झील का निर्माण महाराजा गादी सिंह द्वारा किया गया था पहले के समय में यह झील इस शहर का एकमात्र जल श्रोत था

जैन मंदिर

    यह मंदिर दिलवाड़ा शहर में स्थित है और यह मंदिर अपनी बेहद ही खूबसूरत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है इस स्थान को जैसलमेर का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है

जैसलमेर झील

    यह घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह है यहाँ लोग शाम के समय अधिकतर आते हैं और इस जगह की खूबसूरती का लुफ्त उठाते हैं

पटवों की हवेली है खास स्थल

    यह खूबसूरत स्थल 5 हवेली का समूह है इसको ब्रोकेड हवेली के नाम से भी जाना जाता है इसकी खास बात यह है की इस हवेली में 60 से भी ज़्यादा बालकनी है

नथमल की हवेली

    यह जैसलमेर की सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध हवेली है यहाँ खंभो पर उभरी हुई घोड़ों वनस्पतियों और मवेशियों के साथ साथ अन्य के चित्रण देखने को मिलेंगी

View More Web Stories