WhatsApp के अलावा अब Facebook पर देख सकेंगे स्टेटस


2024/04/04 12:17:58 IST

स्टेटस फीचर

    वॉट्सऐप स्टेटस फीचर में आपके पास एक ऑप्शन ये रहता है कि आप ये स्टेटस वॉट्सऐप पर भी शेयर कर सकते हैं

Credit: freepik

मेटा

    वॉट्सऐप और फेसबुक दोनों मेटा के ही प्लेटफॉर्म हैं, जो कि यूजर्स के बीच खास पॉपुलर हैं.

Credit: freepik

स्टेटस

    अगर आप वॉट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाते हैं तो ये स्टेटस आप फेसबुक पर भी लगा सकते हैं

Credit: freepik

स्टेटस शेयर

    इसके लिए आपको फेसबुक पर भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वॉट्सऐप से ही एक क्लिक पर फेसबुक पर भी एक जैसा स्टेटस शेयर हो जाता है.

Credit: freepik

स्टेटस पेज

    वॉट्सऐप से फेसबुक स्टेटस शेयर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें. यहां आपको स्टेटस वाले पेज पर जाना होगा. यहां स्टेटस लगाने के बाद आपको स्टेटस पर दोबारा क्लिक करना होगा.

Credit: freepik

ऑप्शन पर क्लिक

    वॉट्सऐप स्टेटस के व्यूज नजर आने वाले पेज पर ही तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Share to Facebook के ऑप्शन पर टैप करना होगा.

Credit: freepik

Share to Facebook

    वॉट्सऐप स्टेटस के व्यूज नजर आने वाले पेज पर ही तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Share to Facebook के ऑप्शन पर टैप करना होगा.

Credit: freepik

शेयर

    इस तरह आपका वॉट्सऐप स्टेटस फेसबुक पर भी शेयर हो जाता है और स्टेटस के आगे फेसबुक लोगो भी नजर आने लगता है.

Credit: freepik

View More Web Stories