WhatsApp के इस ट्रेप में फंसने से पहले हो जाएं शतर्क


2024/03/24 11:58:14 IST

हनी ट्रैप स्कैम

    व्हाट्सऐप का हनी ट्रैप स्कैम आजकल बहुत सारे यूज़र्स को कंगाल कर रहा है.

Credit: freepik

ट्रेप चालू

    व्हाट्सऐप में आजकल एक नया तरह का ट्रेप चालू हो गया है.

Credit: freepik

हनी ट्रैप स्कैम

    जिस ट्रेप की हम बताने जा रहे हैं उसका नाम व्हाट्सऐप हनी ट्रैप स्कैम है

Credit: freepik

नकली प्रोफाइल

    इस स्कैम के लिए स्कैमर्स व्हाट्सऐप पर एक नकली प्रोफाइल बनाते हैं और उस प्रोफाइल में लड़कियों की खूबसूरत और काफी आकर्षित तस्वीरें लगाई जाती हैं,

Credit: freepik

मैसेज

    स्कैमर्स नकली प्रोफाइल के जरिए मैसेज करते हैं, और धीरे-धीरे बातचीत को आगे बढ़ाते हैं.

Credit: freepik

भरोसा

    यूजर्स के मन में अपने प्रति भरोसा कायम करने के बाद स्कैमर उन्हें फंसाने के लिए अगली ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: freepik

ब्लैकमेल

    कुछ दिनों के बाद स्कैमर्स यूजर को ऐसी परिस्थिति में लाने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें बाद में ब्लैकमेल किया जा सके.

Credit: freepik

रिकॉर्डिंग

    इसी रिकॉर्डिंग के दम पर स्कैमर्स बाद में यूजर को ब्लैकमेल करते हैं. स्कैमर्स कहते हैं

Credit: freepik

View More Web Stories