Bike Lovers Alert ! जनवरी में Bullet से Brixton तक मचाएंगी धूम, लॉन्च होंगी ये जबरदस्त बाइक्स


2026/01/01 15:50:05 IST

Royal Enfield Bullet 650

    क्लासिक लुक और दमदार 650cc इंजन के साथ Bullet नए अवतार में एंट्री को तैयार है. रेट्रो स्टाइल के साथ मॉडर्न पावर बाइक लवर्स को खासा पसंद आ सकती है.

Credit: social media

Royal Enfield Shotgun 650

    Bobber स्टाइल में आने वाली Shotgun 650 पावर और प्रीमियम फील का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगी. लंबी राइड और सिटी क्रूज़िंग दोनों के लिए यह बाइक परफेक्ट मानी जा रही है.

Credit: social media

Hero Mavrick 440

    yogi_webstory_(74)

Credit: social media

Bajaj Pulsar RS400

    स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में Bajaj बड़ा धमाका कर सकती है. RS400 में हाई-स्पीड परफॉर्मेंस के साथ एग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलेगा.

Credit: social media

TVS Apache RTX 300

    Adventure टूरिंग सेगमेंट में TVS की यह नई पेशकश शानदार फीचर्स से लैस होगी. लंबी दूरी और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए यह बाइक खास मानी जा रही है.

Credit: social media

Brixton Crossfire 500

    इंटरनेशनल ब्रांड Brixton भारत में प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने को तैयार है. Crossfire 500 का रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन इसे सबसे अलग बनाता है.

Credit: social media

Brixton Cromwell 1200

    1200cc इंजन के साथ यह बाइक पावर और लग्ज़री का शानदार मेल होगी. हाई-एंड बाइक सेगमेंट में यह बड़ी हलचल मचा सकती है.

Credit: social media

View More Web Stories