बच्चों को फोन में गलत कटेंट देखने से बचाने के लिए करें ये काम


2024/05/04 11:56:45 IST

स्मार्टफोन

    स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है, जिसके बिना न बड़े रह सकते हैं और न ही बच्चे.

Credit: freepik

एडल्ट कटेंट

    कई बार बच्चे फोन पर एडल्ट कटेंट देखने लग जाते हैं, जिसके बारे में पैरेंट्स को पता नहीं चलता.

Credit: freepik

एडल्ट कंटेंट

    बच्चों के छिपकर एडल्ट कंटेंट देखने का दावा किया गया है. कहा गया है कि बच्चों में इसकी लत तेजी से बढ़ रही है.

Credit: freepik

गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन

    सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले रिस्ट्रिक्शन को ऑन करना होगा. इसके लिए प्ले स्टोर के लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद सेटिंग पर जाना होगा.

Credit: freepik

पिन लॉक

    यहां पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प सेलेक्ट करने के बाद पिन डालकर इसे लॉक करना होगा.

Credit: freepik

पैरेंटल कंट्रोल

    यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प आता है. आप इस सेटिंग को ऑन कर उनकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं.

Credit: freepik

बुरी आदत

    आप इस सेटिंग को ऑन कर अपने बच्चों की बुरी आदत को दूर कर पाएंगे.

Credit: freepik

View More Web Stories