कहीं कोई व्हाट्सएप पर आपका प्राइवेट मैसेज तो नहीं पढ़ रहा, कैसे लगाएं पता


2025/04/27 17:40:02 IST

चैट्स का बैकअप चेक करें

    अगर किसी ने आपके व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस किया है, तो संभव है कि उन्होंने आपके चैट्स को बैकअप किया हो

Credit: pexels

दो-चरणीय सुरक्षा सक्षम करें

    दो-चरणीय प्रमाणीकरण से आपका व्हाट्सएप और ज्यादा सुरक्षित होता है. इसे सेट करने से किसी को भी बिना आपके अनुमोदन के आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता

Credit: pexels

WhatsApp Web पर चेक करें

    अगर कोई आपकी चैट्स पढ़ रहा है, तो उसने आपके अकाउंट को WhatsApp Web पर लॉगिन किया हो सकता है.

Credit: pexels

लास्ट सीन और स्टेटस सेटिंग्स चेक करें

    आपका लास्ट सीन और स्टेटस कौन देख सकता है, ये चेक करें. सेटिंग्स में जाकर इसे केवल अपने संपर्कों तक सीमित करें.

Credit: pexels

चैट्स में संदिग्ध गतिविधि की जांच करें

    कोई अपरिचित नंबर या संदिग्ध चैट्स तो नहीं हैं, इसे देखना भी जरूरी है. अगर ऐसा कुछ दिखे, तो तुरंत उसे रिपोर्ट करें.

Credit: pexels

अकाउंट लॉगआउट करें

    अगर आपको लगता है कि कोई और आपका व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है, तो सारे डिवाइस से लॉगआउट करें और पासवर्ड बदलें

Credit: pexels

व्हाट्सएप सपोर्ट से मदद लें

    अगर आपको शक है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है, तो व्हाट्सएप की सपोर्ट टीम से संपर्क करें और अकाउंट रिकवरी के लिए मदद प्राप्त करें

Credit: pexels

View More Web Stories