Car mileage: कैसे बढ़ाएं अपनी कार की माइलेज,जानें जरूरी टिप्स


2024/02/27 10:42:25 IST

इंजन ऑफ

    बहुत सी लोगों की आदत होती है कि वह ट्रैफिक जाम की स्थिति में कार का इंजन ऑफ नहीं करते हैं और ऐसे में इंजन तेल पीता रहता है. कोशिश करें कि जाम की स्थिति में इंजन ऑफ कर दें.

Credit: google

अधिक सामान न रखें

    अक्सर लोग गैरजरूरी सामान कार में रख लेते हैं इसकी सीधा असर माइलेज पर पड़ता है.

Credit: google

कम चलाएं एसी

    अक्सर लोग बैठते ही कार में एटी ऑन कर देते हैं. यदि आप अपनी कार में माइलेज चाहते हैं तो एसी का कम प्रयोग करें.

Credit: google

सर्विसिंग

    अपनी कार की सही समय पर सर्विसिंग कराएं और अच्छे से मेंटेन करके रखें, जिससे कि यह सही समय पर आपका साथ देने के साथ ही जेब खर्च भी अधिक न बढ़ाएं. विंडो न खोलें

Credit: google

विंडो खोलकर न रखें

    यदि आपको कार में बेहतर माइलेज चाहिए तो विंडो खोलकर न रखें.

Credit: google

क्रूज कंट्रोल

    आजकल गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल फीटर दिए जाते हैं जिन्हें आप हाइवे पर बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: google

मोटर ऑयल

    आपकी कार में अच्छी क्वाॉलिटी का मोटर ऑयल होना काफी जरूरी होता है. जिससे इंजन अच्छे से रिस्पॉन्ड करें और बेहतर माइलेज मिले.

Credit: google

View More Web Stories