लैपटॉप की Windows कैसे करें अपग्रेड
Windows वर्जन जांचें
सबसे पहले Settings > System > About में जाकर पता करें कि आपके लैपटॉप में कौन सा Windows वर्जन है (जैसे Windows 10 या 11).
Credit: Freepikबैकअप बनाएं
महत्वपूर्ण फाइलों और डेटा का बैकअप बनाएं ताकि अपडेट के दौरान कोई नुकसान न हो.
Credit: Freepikइंटरनेट से कनेक्ट करें
Windows अपग्रेड के लिए तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है.
Credit: Freepikअपडेट चेक करें
Settings > Update & Security > Windows Update में जाकर Check for updates पर क्लिक करें.
Credit: FreepikWindows अपडेट डाउनलोड करें
यदि नया अपडेट उपलब्ध हो, तो उसे डाउनलोड करें और निर्देशों का पालन करें.
Credit: Freepikसिस्टम रीस्टार्ट करें
डाउनलोड पूरा होने के बाद Windows इंस्टॉल होगा और सिस्टम रीस्टार्ट होगा.
Credit: Freepikअपग्रेड की पुष्टि करें
रीस्टार्ट के बाद Settings > About में जाकर नए Windows वर्जन की पुष्टि करें.
Credit: Freepik View More Web Stories