इस तरीके से जानें आपके फोन में हैकिंग हो रही या नही


2024/05/08 14:05:04 IST

फोन हैकिंग

    फोन हैकिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जागरूक रहने की जरूरत है

Credit: freepik

इंटरनेट

    इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से फोन हैकिंग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं

Credit: freepik

ऐप्स

    आपके फोन में ऐसे ऐप्स ना हों, जिसको आप यूज नहीं करते हों.

Credit: freepik

ऐप इंस्टॉल

    कई बार आपकी इजाजत के कोई ऐप इंस्टॉल हो जाता है, ऐसे में इसे हटाना बेहद जरूरी है.

Credit: freepik

डिवाइस गर्म

    अगर आपका डिवाइस जल्दी गर्म हो रहा है तो ऐसा मुमकिन है कि जासूस रियल टाइम में डिवाइस लोकेशन ट्रैक कर रहे हों.

Credit: freepik

फोन हैक

    फोन हैक होने की स्थिति में आपके डिवाइस में खराबी जैसे स्क्रीन फ्लैशिंग, ऑटोमेटिक फोन सेटिंग चेंज, या फोन काम न करना जैसी चीजें हो सकती हैं.

Credit: freepik

बैकग्राउंड न्वॉइज

    अगर आपके फोन में कॉलिंग के दौरान किसी भी तरह का बैकग्राउंड न्वॉइज सुनाई दे, तो सतर्क हो जाएं. ये हैकिंग के संकेत हो सकते हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories