Inverter AC या Non Inverter AC... कौन-सा है आपके घर के लिए सही चॉइस


2025/04/22 19:26:00 IST

ऊर्जा की खपत (Power Consumption)

    Inverter AC कम बिजली खर्च करता है क्योंकि ये कमरे के तापमान के अनुसार अपने कंप्रेसर की गति को एडजस्ट करता है.

Credit: Pexels

कूलिंग परफॉर्मेंस (Cooling Performance)

    Inverter AC लगातार कूलिंग देता है जबकि Non-Inverter बार-बार ऑन-ऑफ होता है

Credit: pexels

लॉन्ग टर्म बजट (Cost Efficiency)

    Inverter AC की कीमत ज्यादा होती है लेकिन बिजली बिल में बचत करता है, जिससे यह दीर्घकालिक रूप से सस्ता पड़ता है

Credit: Pexels

शोर का स्तर (Noise Level)

    Inverter AC शांत चलता है जबकि Non-Inverter AC में कंप्रेसर ऑन-ऑफ के कारण शोर ज्यादा होता है.

Credit: Pexels

स्थायित्व और मेंटेनेंस (Durability & Maintenance)

    Inverter AC की तकनीक एडवांस होती है और ये कम मेंटेनेंस मांगता है.

Credit: Pexels

प्रारंभिक लागत (Initial Cost)

    Non-Inverter AC सस्ता होता है, जिससे ये बजट फ्रेंडली विकल्प बनता है.

Credit: Pexels

किसे चुनें? (Which One To Choose?)

    अगर आप लंबे समय तक इस्तेमाल और कम बिजली बिल चाहते हैं, तो Inverter AC बेहतर है

Credit: pexels

View More Web Stories