Inverter AC या Non Inverter AC... कौन-सा है आपके घर के लिए सही चॉइस
ऊर्जा की खपत (Power Consumption)
Inverter AC कम बिजली खर्च करता है क्योंकि ये कमरे के तापमान के अनुसार अपने कंप्रेसर की गति को एडजस्ट करता है.
Credit: Pexelsकूलिंग परफॉर्मेंस (Cooling Performance)
Inverter AC लगातार कूलिंग देता है जबकि Non-Inverter बार-बार ऑन-ऑफ होता है
Credit: pexelsलॉन्ग टर्म बजट (Cost Efficiency)
Inverter AC की कीमत ज्यादा होती है लेकिन बिजली बिल में बचत करता है, जिससे यह दीर्घकालिक रूप से सस्ता पड़ता है
Credit: Pexelsशोर का स्तर (Noise Level)
Inverter AC शांत चलता है जबकि Non-Inverter AC में कंप्रेसर ऑन-ऑफ के कारण शोर ज्यादा होता है.
Credit: Pexelsस्थायित्व और मेंटेनेंस (Durability & Maintenance)
Inverter AC की तकनीक एडवांस होती है और ये कम मेंटेनेंस मांगता है.
Credit: Pexelsप्रारंभिक लागत (Initial Cost)
Non-Inverter AC सस्ता होता है, जिससे ये बजट फ्रेंडली विकल्प बनता है.
Credit: Pexelsकिसे चुनें? (Which One To Choose?)
अगर आप लंबे समय तक इस्तेमाल और कम बिजली बिल चाहते हैं, तो Inverter AC बेहतर है
Credit: pexels View More Web Stories