क्या आपके फोन की बैटरी गर्म हो रही है जानें ओवरहीटिंग से बचने के तरीके


2025/05/26 20:09:27 IST

ज्यादा ऐप्स को बंद रखें

    अगर आपका मोबाइल बहुत देर तक ओपन ऐप्स के साथ चल रहा है, तो वह ओवरहीट हो सकता है.

Credit: Pexels

चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल ना करें

    फोन को चार्ज करते समय ज्यादा इस्तेमाल करने से भी ओवरहीटिंग हो सकती है. कोशिश करें कि चार्जिंग के दौरान फोन को ज्यादा यूज़ ना करें.

Credit: Pexels

कूलिंग पाउच का उपयोग करें

    अगर आप ज्यादा समय तक फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोबाइल कूलिंग पाउच का उपयोग करें, जो ओवरहीटिंग को कम करने में मदद करेगा

Credit: Pexels

डिवाइस को डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं

    सूरज की सीधी रोशनी से फोन को बचाएं क्योंकि गर्मी से भी ओवरहीटिंग हो सकती है

Credit: Pexels

पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें

    जब बैटरी कम हो या ज्यादा यूज़ कर रहे हों, तो पावर सेविंग मोड का उपयोग करें, ताकि फोन की बैटरी और हीटिंग कम हो सके

Credit: Pexels

वाइब्रेशन और लोकेशन सर्विसेस को बंद रखें

    फोन की वाइब्रेशन और लोकेशन सर्विसेस के चलते भी फोन ज्यादा हीट हो सकता है. इन्हें बंद रखें.

Credit: Pexels

सही चार्जर का उपयोग करें

    हमें हमेशा असली और उच्च गुणवत्ता वाले चार्जर्स का उपयोग करना चाहिए. खराब चार्जर से भी ओवरहीटिंग होती है.

Credit: Pexels

View More Web Stories