फोन की आवाज कम सुनाई दे रही है तो ऐसे करें ठीक
स्पीकर साफ करें
धूल-मिट्टी या जाली में जमी गंदगी स्पीकर की आवाज धीमी कर सकती है. एक साफ ब्रश या सॉफ्ट कपड़े से हल्के हाथों से सफाई करें
Credit: pexelsरिस्टार्ट करें फोन
कभी-कभी सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से भी आवाज कम हो जाती है. फोन को रीस्टार्ट कर देखें
Credit: pexelsवॉल्यूम सेटिंग्स चेक करें
मीडिया वॉल्यूम, रिंग वॉल्यूम और कॉल वॉल्यूम अलग-अलग होते हैं, सभी को एक बार चेक करें
Credit: pexelsब्लूटूथ डिस्कनेक्ट करें
अगर आपका फोन किसी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट है, तो उसकी वजह से आवाज बाहर न आ रही हो
Credit: pexelsहेडफोन मोड बंद करें
कई बार फोन फंसी हुई स्थिति में हेडफोन मोड में चला जाता है, जिससे स्पीकर से आवाज नहीं आती
Credit: pexelsसेफ मोड में करें जांच
सेफ मोड में जाकर देखें कि कोई थर्ड पार्टी ऐप तो आवाज पर असर नहीं डाल रहा
Credit: pexelsफैक्ट्री रीसेट है अंतिम विकल्प
अगर कुछ काम ना आए तो बैकअप लेकर फैक्ट्री रीसेट करें, लेकिन ये आखिरी उपाय होना चाहिए
Credit: pexels View More Web Stories